FIFA World Cup 2018 : Harry Kane 5 Unknown Facts that Every Fan Should know|वनइंडिया हिंदी

2018-06-25 6

Harry kane is currently the best forward player in the world. Harry kane has scored five goals in his first two group stage matches. Now, kane is the main contender for golden boot. He had a great season this year smashing 30 goals in 36 matches. In this video you will get to know some amazing facts of English captain Harry kane.

इंग्लैंड के बेस्ट स्ट्राइकर हैरी केन का जलवा फीफा विश्वकप में जारी है. पिछले दिनों हैरी केन ने पनामा के खिलाफ हैट्रिक गोल दागकर टीम को जीत दिला दी. इससे पहले भी उन्होंने पहले मैच में दो गोल दागे थे. लिहाजा, अब हैरी केन के दो मुकाबलों में पांच गोल हो गये हैं. और उन्हें गोल्डन बूट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हैरी केन पिछले तीन सीजन से लगातार अच्छा खेल रहे हैं. उन्होंने 2015-16 में 25, तो 2016-17 में 29 और इस सीजन हैरी केन ने 30 गोल मारे हैं. खैर, आपको हम बताते हैं इंग्लैंड के इस फुटबॉलर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.